संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में सुविख्यात तीर्थ धाम बटेश्वर के लोक मेले में आज कार्तिक पूर्णमा के बाद दोज को सुबह आम लोगों के दर्शना नार्थ पट खुलने से पहले ब्रह्मबलाल मंदिर में
भदावर रियासत के प्रतिनिधि द्वारा श्रृंगार पूजा की परंपरा वर्षो से चली आ रही है पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह के न आ ने से उनके प्रतिनिधि राज प्रोहित मन्दिर पहुंच कर शिव की पूजा अर्चना की शिव लिंग पर तब तक चावल चढाये गए जब तक वह पूरा ढक गया महंत जय प्रकाश गोस्वामी अशोक गोस्वामी राकेश वाजपेयी आदि ने बिधि विधान से पूजा अर्चना कराई । उनके साथ अलकेन्द्र भदौरिया सहित उनके सभी मंदिर के सदस्य मौजूद रहे।
उधर दोज को मेले में ओर महादेब के मुख्य मंदिर में मेला कोतवाल बी आर दीक्षित अपने पूरे पुलिस फोर्स के साथ पूरे मंदिर और घाटों सहित खा द सेल लेकर पुरे मेले का भृमण करते रहे। श्रद्धालुओं ने पुलिस की
शक्ति के चलते मेला प्रभारी को बहुत बहुत आभार किया है ।जगह जगह पर भीड़ कड़ी नजर पुलिस के आदमी आवारा तत्त्वों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।और रोमियों एंटी करपोशन अपनी सादा ड्रेस में महिला पुलिस घूम रहीं है ।