Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
आगरा शहर लेगा अब ताजी हवा में सांस , वोडाफोन की अद्भुत पहल
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद : आगरा शहर लेगा अब ताजी हवा में सांस । यह पहल की है वोडाफोन कंपनी ने दो वैन गाड़ी लॉन्च किया ,जो आगरा शहर
को देंगी स्वच्छ हवा देने का कार्य करेंगी ।प्रदूषण से बचाने के लिए पहली पहल । वोडाफोन की तरफ से
शहर के मेयर नवीन जैन ने किया वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना ।
इस मौके पर वोडाफोन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे नगर आयुक्त मौजूद रहे। वोडाफोन की तरफ से आगरा के शहर वासियों के लिए यह एक अद्भुत पहल है।