आगरा: 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज कर दी गयी है। मंडी परिसर में होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। खुफिया तौर पर लगाये गए कैमरे चप्पे चप्पे पर अपनी निगाहे पैनी रखेंगे। बताते चले कि प्रत्याशी व एजेंट को तीन स्थानों में बनाये जाने वाले सुरक्षा घेरो से गुजरना होगा। उसके बाद ही उसे मतगणना कक्ष में जाने की इजाजत मिलेगी। कर्मचारियों की ड्यूटी का अंतिम निर्धारण 22 मई को देर शाम होगा। इसकी जानकारी कर्मचारी को मतगणना शुरू होने से एक घंटे पहले बंद लिफाफे में मिलेगी।