Breaking Newsउत्तराखण्डमुरादाबाद
अन्जू गरीब कल्याण वेलफेयर सोसायटी में शिक्षा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजन
संवाददाता अरविन्द सागर : अन्जू गरीब कल्याण वेलफेयर सोसायटी जिला मुरादाबाद गांव लोधीपुर राजपूत में अन्जू गरीब कल्याण वेलफेयर सोसायटी में शिक्षा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया
गया जिसकी मुख्य अतिथि दीदी निर्देश सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया एवं समाज की। महिलाओं को बाबा साहेब के त्याग बलिदान के बारे
मे परिचय कराया । जिसे सुनकर प्रोग्राम मे आई हुई महिलाएं फूट फूट कर रोने लगी और महिलाएं अपनी अपनी कु्र्सियों से उठ कर दीदी निर्देश सिंह के सर पर
हाथ रख कर आशीर्वाद देने लगी अंत दीदी निर्देश सिंह ने शिक्षा सामग्री वितरण कराई डा प्रेम कविता रविराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
दीदी निर्देश महिलाओं को जागरूक करते हुए।