संवाददाता रनवीर सिंह : बाह के कस्बा में आज गुरुवार को अखिल भारतीय माथुर वैैैश्य महासभा जयंती समारोह का आयोजन आज माथुर वैश्य धर्मशाला में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमें
स्कूल एंव कॉलेज की छात्राओं ओर छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्य क्रम में एक से एक बढ़ कर सांस्कृतिक एंव लघु नाटक में अपनी प्रस्तुति दी देखने के लिए लोगों की भीड़ जमी रही नो कन्याओं की देवी माँ के रूप की झांकी देख कर बैठे श्रद्धा लुओं ने तातो तले उंगली दवाली ओर नव रात्रि के पावन वेला पर देवी बनी कन्याओं के देख कर ऐसा लगा कि साक्षात्कार देवी माँ ने दिए है दर्शन कमेटी के अध्यक्ष श्याम गुप्ता जी ने प्रत्येक कला कार एंव डांस ओर गीत गाने वाले कलाकार को गिफ्ट देकर उनका मनोवल बढ़ाया