मेरठ न्यूज: वारंटी/वांछित अभियुक्तों को जेल भेजा।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधकारि कैंट के आदेशानसार वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा 09 फरवरी को थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 524/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अनीश उर्फ गोला पुत्र मेहर ईलाही निवासी रुहासा थाना दौराला मेरठ को जेल भेजा गया।
व अभियुक्त सागर पुत्र राजू निवासी जटौली थाना कंकरखेड़ा मेरठ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 17/2021 धारा 452/354/323/ 504/506 भादवि में जेल भेजा गया। व वारंटी गिरफ्तारी अभियान में अभियुक्त अंकुश पुत्र सुदेश पाल निवासी न्यू गोविन्द पुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ मुकदमा अपराध संख्या 256/18 धारा 379/411 भादवि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।थाना पुलिस द्वारा बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वारंटी व वांछित अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।