मेरठ न्यूज: पत्नी की हत्या में वांछित अभियुक्त दीपक जैन निराला गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 15 सितंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक देहात जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी सरधना के कुशल निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा थाना सरधना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 594/21 धारा 498ए, 304बी, 323, 201 व 3/4 दंड प्राधिकरण अधिनियम में वांछित अभियुक्त दीपक जैन (निराला) पुत्र स्वर्गीय राजकुमार जैन उर्फ खलीफा निवासी मौहल्ला गंज बाजार खलीफा ज्वैलर्स मैन मार्केट कस्वा व थाना सरधना जिला मेरठ हाल पता चर्च वाली गली हामिद पार्क के पास कस्वा व थाना सरधना जिला मेरठ को नानू पुल के पास सरधना मोड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण दीपक जैन (निराला) पुत्र स्वर्गीय राजकुमार जैन उर्फ खलीफा निवासी मौहल्ला गंज बाजार खलीफा ज्वैलर्स मैन मार्केट कस्वा व थाना सरधना जिला मेरठ हाल पता चर्च वाली गली हामिद पार्क के पास कस्वा व थाना सरधना जिला मेरठ ।
बरामदगी का विवरण घटना में प्रयुक्त एक कार वर्ना DL 10 CA 7773, घटना में प्रयुक्त एक मूसली लोहा, एक छुरी, मृतका श्रीमती रूबी का एक बेग, झुमकी व कपडे आदि। अभियुक्त का मोबाईल फोन रेडमी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, रतिभान सिंह, हिमांशू मिश्रा, विजय कुमार, अंकित कुमार, पुष्पेन्द्र शामिल थे।