Breaking Newsउतरप्रदेश

मेरठ न्यूज: थाना सरधना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में गौतश्कर घायल/गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में 18 मार्च को थाना सरधना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गंग नहर पटरी के रास्ते से जंगल ग्राम मढियाई पहुंचे तो अभियुक्तगण रिजवान कुरैशी पुत्र यामीन कुरैशी निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना,मेरठ व शाहरूख कुरैशी पुत्र इस्लाम उर्फ चोनी निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना, मेरठ व शादाब पुत्र जहीर निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना, मेरठ द्वारा पुलिस को देखते ही जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से आत्मसमर्पण के लिये कहा गया परन्तु अभियुक्तगण नही माने । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्तगण रिजवान कुरेशी पुत्र यामीन कुरैशी निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना,मेरठ व शाहरूख कुरैशी पुत्र इस्लाम उर्फ चोनी निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना, मेरठ पैर मे गोली लगने से घायल हो गये तथा मौके पर अभियुक्तगण के कब्जे से 80 किलोग्राम गौमांस व घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी,दो तमंचे 315 बोर एवं 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, तथा अभियुक्त शादाब पुत्र जहीर निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना,मेरठ से एक चाकू, दो रस्सी बरामद हुई तथा अभियुक्त मतलूब बंजारा निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना,मेरठ मौके से भाग गया । घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । थाना सरधना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
रिजवान कुरेशी पुत्र यामीन कुरैशी निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना,मेरठ (घायल) व शाहरूख कुरैशी पुत्र इस्लाम उर्फ चोनी निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना,मेरठ (घायल) व शादाब पुत्र जहीर निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना,मेरठ (गिरफ्तार)

फरार अभियुक्त:- मतलूब बंजारा निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना,मेरठ (फरार)

बरामदगी का विवरण:-
02 तमंचे 315 बोर व 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक चाकू नाजायज व दो अदद छुरे व एक रस्सी व एक एक्टिवा स्कूटी नंबर यूपी 15 बीके 6687 व करीब 80 किलो गोमांस।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स