Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
बटेश्वर में मेले की तैयारियाँ जोरों पर, यात्री विश्राम गृह बना आवारा पशुओं का विश्राम स्थल
संवाददाता सुशील चंद्र : बटेश्वर में मेले की तैयारियाँ जोरों पर।कार्तिक मास में लगने वाले उत्तरभारत के प्रसिद्ध मेले के लिए जिला पंचायत की ओर से
तैयारियाँ जोरों पर हैं जिसके अंतर्गत 101 मंदिरों की श्रृंखला की रंगाई पुताई सहित आदि कार्य कराए जा रहे हैं।इस मेले में देश के कोने कोने से ही नहीं विदेश
से भी लोग आकर भोले नाथ के दर्शन करते हैं। लेकिन
तैयारियाँ करने के साथ जिला पंचायत को मंदिर श्रृंखला के पास और यात्री विश्राम गृह के पास घूमने
वाले आवारा पशुओं की भी व्यवस्था करनी होगी।