संवाददाता गुलाबचंद चंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में किसानों को धान विक्रय करने में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित।

प्रतापगढ़ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/जिला खरीद अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि दिनांक 01 नवम्बर 2019 से जनपद में धान क्रय केन्द्रों पर पात्र किसानों का धान क्रय किया जाना हैं किसानों को अपना धान विक्रय करने में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ स्थित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय कक्ष को जिला कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नम्बर 05342-220405 है। कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी प्रथम एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कार्य देखेगें। इसके अतिरिक्त बालेन्दु भूषण मिश्र नायब नाजिर (कलेक्ट्रेट) प्रतापगढ़ एवं रवीन्द्र प्रताप सिंह शस्त्र लिपिक (द्वितीय) (कलेक्ट्रेट) प्रतापगढ़ की ड्यिटी लगायी है जो अपने पटल के कार्य के साथ-साथ कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करके सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण हेतु प्रेषित करेगें।