
आगरा जनवाद टाइम्स ब्यूरो
आगरा। आगरा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आगरा किले से साईकिल यात्रा चला कर विभिन्न चौराहे से गुजरते हुए बीजेपी की सरकार जनविरोधी योजनाओं के खिलाफ और बढ़ती महंगाई का ग्राफ,बढ़ता भ्र्ष्टाचार,महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार एवं अत्यचार को लेकर साईकिल यात्रा के माध्यम से लोगो को अवगत कराते हुए जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मधुसूदन शर्मा के समक्ष समापन किया और साथ ही जिला अध्यक्ष ने सभी यूथ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी तरीके से कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया आगरा शहर घूमते हुए लोगो को जागरूक किया ।
समाजवादी कार्यकाल के अंदर किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराया मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुंवर बलीशर व जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सुरेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे बच्चू सिंह जाटव,चांद शाह अल्वी,अकील पठान,साबिर खान,सौदान सिंह जाटव,सन्नू उस्मानी,गौरव जाटव,सानू कुमार,अरुण जाटव,अलीम अल्वी ,इकबाल अल्वी,नईम खान, सानू पठान,कपिल पठान,बबलू जाटव,शेखर गौतम,अनबर मंसूरी, आदि ।