Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशसम्भल

सम्भल में महिला की गला दबाकर की हत्या

संभल से भूपेंद्र सिंह : सम्भल(असमोली) असमोली थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर खालसा में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई.जिसमें सुबह को आए महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया.। और पति रंजीत देवर सोनू और संजय का हाथ बताया गया आए। दिन रंजीत और पारुल में झगड़ा होता रहता था, बीती रात पारुल की गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या के बाद महिला का देवर सोनू मृतक महिला के पुत्र मौर्यास उर्फ बाबू को उठाकर रात लगभग 12:40 बजे ले गया अपने कमरे में सुला दिया पति रंजीत ने फोन कर पारुल के मायके वालों को बताया  कि पारुल हमें छोड़ कर चली गई है तो सुबह मायके वाले पहुंचे और मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

Woman stabbed to death in Sambhal

मौके पर पहुंचे सी ओ सम्भल अरुण कुमार भारी पुलिस बल के साथ पुलिस ने डेड बॉडी को सील कर पीएम के लिए भेज दिया पारूल के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस लड़के के परिबार वालो से जानकारी कर रही है जबकी पारूल के पति और दोनों देवरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ओर पूछताछ जारी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स