
मनोज कुमार राजौरिया इटावा। अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी एवं तस्करों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रंम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नशीला पदार्थों की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 05.09.2020 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रोडवेज बस अड्डा तिराहे के पास बाँके विहारी ट्रेवल्स के सामने एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुची तो वहॉ एक युवक खडा था जिसकी ओर मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया कि यह ही वो युवक है जिसके द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया तो उसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गया तो उसके कब्जे से 210 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 490/2020 धारा 21/22 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया । पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ छुन्ना पुत्र शान्ति स्वरूप गुप्ता निवासी बैरून कटरा साहब खाँ थाना कोतवाली जनपद इटावा बताया गया । इससे पूर्व भी अभियुक्त कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ छुन्ना पुत्र शान्ति स्वरूप गुप्ता निवासी बैरून कटरा साहब खाँ थाना कोतवाली जनपद