रिपोर्टर –शिवेंद्र कुमार दूबे
26 नवंबर 2025 दिन बुधवार को एनसीसी सप्ताह(23 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक) के अंतर्गत मनाये जाने वाले सामाजिक सेवा एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत 89 यूपी बटालियन बी•एच•यू• वाराणसी के निर्देश पर 5/89 एवं 24 जेडी जगतपुर इंटर कॉलेज जगतपुर वाराणसी में संविधान दिवस मनाया गया।
संविधान दिवस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग,संभाषण शपथ एवं संकल्प आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से कैडेट्स मीनू दुबे, शालिनी पटेल ,काजल पाल ने भाषण दिया।
कैडेट्स के अलावा सेकंड ऑफिसर डॉक्टर जगजीत सिंह तथा प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय ने संविधान के बारे में कैडेटों को विस्तृत रूप से समझाया।इस अवसर पर मेजर शिवेंद्र कुमार दूबे ने कहा कि “भारतीय संविधान केवल देश की सर्वोच्च विधिक संरचना ही नहीं, बल्कि यह हमारी सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने वाला आधार स्तंभ है।” उन्होंने कैडेट्स से संविधान प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन के 177 कैडेट्स,हवलदार सतेंद्र सिंह एवं नायब सूबेदार राहुल कुमार भारती उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एस डब्ल्यू कैडेट्स मीनू दुबे ने किया और कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान से संपन्न हुआ।