Breaking Newsबिहार
Vaishsli News : बाबा मखदूम शाह के मजार पर सालाना उर्स मेले का आयोजन

हाजीपुर बिहार। महुआ प्रखंड के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत स्थित बाबा मखदूम शाह के मजार पर 169 वें वर्षगांठ के मौके पर सालाना उर्स मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले सैकड़ों अकीकतमंदो ने उनके मजार पर चादरपोशी, गुलपोशी एवं फातेहांखानी की तथा बाबा के सामने शीश नवाकर अपने समाज,राज्य और राष्ट्र की उन्नति और तरक्की की दुआ माँगी।इस मौके पर युवा समाजसेवी मो० दिलशाद आलम ने भी मजार पर चादरपोशी की।इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी उमाशंकर निराला, पैक्स अध्यक्ष अशोक राय, मुखिया पति मुकेश राय, सरपंच श्रवण राय, मो.एजाज,फकरूद्दीन रज़ा, मो.फ़िरोज,मास्टर मो.साकिर के अलावा सैकड़ो लोगो ने बाबा के दर पर शीश झुकाकर मन्नतें माँगी।