Vaishali : फार्म भरने से लेकर नामांकन और सटिफिकेट देने के नाम पर खुब हो रही अवैध वसूली

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। महुँआ-इस समय नवम मे नामांकन और इंटर तथा मैट्रिक मे फार्म भरने से लेकर सटिफिकेट देने के नाम पर खुब अवैध वसूली हो रही है।छात्र छात्राओं सेबगैर वसूली किए हूऐ उन्हें ना तो सटिफिकेट दिया जा रहा है ना ही उनके अन्य काम हो रहे है।
इससे यहां मंगलवार को यहां विभिन्न विद्दालयो पर विद्दार्थियो का जोरदार हंगामा भी हूआ।इस समय मैट्रिक और आठमा का सटिफिकेट विद्दार्थियो को अगले वर्ग मे नामांकन को लेकर दिया जा रहा है।इसको लेकर उनसे खुब वसूली की जा रही है।स्कूलों मे बगैर रूपये लिए सटिफिकेट नही दी जा रही है।इसको लेकर विद्दार्थियो मे जमकर हंगामा किया।अविभावकों मै तो इस रोष व्याप्त है।उनका कहना है कि इस पर कोई भी पदाधिकारी ध्यान नही देते।जबकि उनके बच्चों का स्कूल मे आर्थिक शोषण हो रहा है।वैशाली विद्दालय महुँआ मे इंटर का फार्म भर रहे छात्र छात्राओं ने बताया कि उनसे23सौ रूपये लिए जा रहे है,जबकि सरकार द्बारा राशि फिक्स की गई है।इसके बाबजूद विद्दालय प्रशासन का मनमर्जी चल रहा है।यह स्थिति प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, हरपुर मिर्जानगर उच्च विद्दालय,कर्णपुरा सहित विभिन्न उच्च और उच्च तर विद्दालयो मे है।इधर विद्दार्थियो की भीड़ नामांकन और फार्म भरने के लिए हो लही है।स्कूल प्रशासन द्बारा काउंटर वयवस्थित ढंग से नही खोले जाने के कारण विद्दालयो मे सोशल डिस्टेसिग की धज्जियां उड़ रही है।
विद्दार्थी भीड़ मे करीब घंटो खड़ा होकर नामांकन कराते है।और फार्म भर रहे है।विद्दार्थियो ने बताया कि उन्हें लंबी कतार मे और उमस भरी गर्मी के धूप मे घंटो खड़ा रहना पड़ता है।इसके बाबजूद विद्दालय प्रशासन कोई वयवस्था नही की जा रही है।महुँआ वैशाली विद्दालय के प्रभारी प्राचार्य डाँ रामबालक राय ने बताया कि फार्म भरने मे और अन्य खर्च भी आते है।इसी मे विभिन्न सामग्री भी खरीदनी पड़ती है।