Breaking Newsबिहार

Vaishali : लालगंज मे दो वाहनों की टक्कर से दो गंभीर रूप से घायल

राजेन्द्र कुमार सिहवैशाली हाजीपुर।लालगंज बाईपास रोड मे शनिवार को ट्रक और कार के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।इसमे कार सवार पति पत्नी बुरी तर घायल हो ग्ए।जिन्हें स्थानीय लोग इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले ग्ए।जहां डाँक्टर ने घायलो की स्थिति गंभीर देखते हूऐ पटना रेफर कर दिया।जहां दोनो पति पत्नी का इलाज चल रहा है।घात्रलो की पहचान जैतपुर गांव निवासी नन्दकिशोर सिह एवं उनकी पत्नी के रूप मे हूँई है। जो हाजीपुर से अपने गांव जैतीपुर आ रहे थे। इतना जोरदार टक्कर था कि कार के परखच्चे उड़ ग्ए।

Latest breaking news update Vaishali Bihar

स्थानीय लोगों ने बताया कि वैशाली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक और दूसरी दिशा लालगंज की ओर से आ रही कार मे जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद घटना स्थल पर देखने वखले की भीड़ जुट गई। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स