संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर/वैशाली। आज दिनांक 17 अगस्त 2025 को जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जमाबंदी धारकों व उनके परिवारों तक जमाबंदी पंजी और प्रपत्र समय पर पहुंचना सुनिश्चित किया जाए, ताकि विशेष शिविर के दौरान भूमि संबंधी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर परिमार्जन, उत्तराधिकार, सहमति आधारित बंटवारा एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया जा सके। इससे आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विस्तृत प्रचार-प्रसार कर जनता के बीच जागरूकता बढ़ाई जाए और इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही, कोताही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्धारित समय सीमा के अंदर महाअभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता वैशाली, उप विकास आयुक्त वैशाली, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी मौजूद रहे।