Vaishali : विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पूरी
राजेन्द्र कुमार सिह । हाजीपुर वैशाली।महुँआ देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा गुरूवार को होगी।इसके लिए शिल्पकारो द्बारा मूर्तियों की अंतिम रूप दी जा रही है।मंगलवार को मूर्ति कार देव शिल्पी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने मे लगे थे।महुँआ के मंगरू चौक पर प्रतिमा बना रहे शिल्पकारो ने बताया कि इस बार तो उनकी यह उद्दोग धही चला।लाँकडाउन के कारण बहुत कम मूर्तियां बनाई है।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग ही इस बार पूजा करने के लिए मूर्तियां बनाने के लिए पहले से बेयाना दे रखे है।इधर महुँआ के पातेपुर रोड स्थित शिल्पकार द्बारा भी बहुत कम मूर्तियां बधनाई गई है। कन्हौली, शिवपुर,मधौल,प्रेमराज, गोविंद पुर,सेहान, आदि स्थानो पर भी शिल्पकार बहुत कम संख्या मे देव शिल्पी की प्रतिमा बनाई है।बताया गया कि बस स्टैंड, गैराज,कोल्ड स्टोर,बिजलीघर, लघु उद्दोग आदि स्थानों पर देव शिल्पी की पूजा सादगी के बीच सोशल डिस्टेंस मेटेन करते हूऐ की जाएगी