Breaking Newsबिहारवैशाली
Vaishali News: जमीनी विवाद मे महिला का सर फोड़ा

संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।महुँआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गंगटी पंचायत के फुलार गांव मे जमीनी विवाद की घटना मे उसके बगलगीरो ने एक महिंला को लाठी-डंडो से पीट पीट कर उसका सर फोड़ दिया।बचाने गयी उसकी गोतनी के साथ भी मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
स्थानीय लोगो के बीच बचाव कर गंभीर रूप से घायल दोनो महिलाओं को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल महुँआ मे भर्ती कराया गया।इस संबंध मे पीड़िता शीला देवी द्बारा तीन लोगो को नामजद करते हूऐ महुँआ थाने मे एक प्राथमिकि दर्ज करायी गई।यह घटना सुबह मे घटी।
घायल महिंला का फोटो