Breaking Newsबिहार

Vaishali News : वार्ड सदस्यता बुटनी देवी के सौजन्य से कंबल का वितरण किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।महुँआ प्रखंड के भदवास पंचायत के वार्ड1मे वार्ड सभा का आयोजन किया गया।वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य ता बुटनी देवी ने की।बुटनी देवी ने अपने द्बारा किये ग्ए कार्य का ब्यौरा जनता के समक्ष प्रस्तुत करते हूए कहा कि मैने लोगो का वृद्धा पेंशन,विधवा पेशन,दिव्याग पेशन के साथ साथ और जो भी समस्या थी मैने पूरा करने का काम किया है।

मैने वार्ड मे नाला बनबाने का कार्य किया है।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल,जल को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए लड़ाई लड़ रही हूँ।जिसमे ठीकेदार द्बारा लापरवाही किया गया तो उसका विरोध करने पर मुझ पर मुकदमा भी दर्ज किया गया।वार्ड मे लाईट लगखने का प्रस्ताव भी मैने दिया है।उसे भी पूरा करने का काम करूँगी।वार्ड सभा के उपरांत 50 से अधिक दिव्यांग विधवाओं और जरूरमंदो के बीच कौबल का वितरण किया गया।

Vaishali News: Ward membership was distributed blanket courtesy of Butni Devi

कंबल वितरण कार्यक्रम मे विश्वनाथ, विप्लवी, मोहम्मद, नुरैल सिद्दकी,सुबोध देवराज, पंकज कुमार,प्रेम कुमार,सुनील कुमार,अजय राय आदि के साथ अन्य क्ई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स