संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली महुँआ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद रविन्द्र कुमार रवि और वार्ड संख्या8के वार्ड पार्षद विजय साह ने महुँआ के नवनिर्वाचित विधायक डाँ मुकेश रौशन से मिलकर महुँआ गांधी मैदान का सौन्दर्यीकरण करने स्ट्रीट लाईट लगाये जाने, ओपेन जिम की वयवस्था किये जाने महुँआ नगर पंचायत बाजार के विभिन्न जगहो पर टावर लाईट लगाये जाने का ज्ञापन सौपा है।

जिस पर विधायक डाँ मुकेश रौशन ने उक्त कार्यों को यथाशीघ्र पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया है।