Breaking News

Vaishali News: ईवीएम मे खराबी को लेकर मतदाताओं ने किया हंगामा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-प्रखंड क्षेत्र के बाकरपुर पंचायत के खेखपुरा ग्राम के प्राथमिक विद्दालय बूथ नंबर106पर ईवीएम मशीन मे लगातार खराबु होने के कारण मतदाताओं ने किया हल्ला हंगामा।बूथ के बाहर खड़े अधिक मतदाताओं ने बताया कि सुबह6बजे से पंक्ति बंद खड़े होकर भी मतदान नही कर सके।7बजे से मतदान शुरु होना था परन्तु माँक पोल के दौरान ही ईवीएम मशीन मे खराबी होने की जानकारी मिली।लोगो ने बताया की लगातार क्ई ईवीएम बदले ग्ए परन्तु मशीन की खराबी ठीक नही हो सकीःएक के बाद एक सभी मशीन खराब ही निकले।जिसे देखते ही देखते सुबह के लगभग10बज ग्ए।जिस पर लोगो ने जमकर बवाल किया।घटना की सूचना पर डीएसपी महुँआ पुलिह बल के साथ मौके पर पंहुचे।वही कार्यकर्ताओं द्बारा सूचना प्राप्त होने पर महागबंधन के काँग्रेस के उम्मीदवार प्रतिमा कुमारी भी मौके पर पंहुची।जहां मशीन की खराबी की बात सत्य पाई गू।जिस पर उग्र ग्रामीणों ने मतदान करने से इनकार किया।ग्रामीण अरूण कुमार राय ने कहा की3घंटे से अधिक समय बीत चुके है।और मतदान अभी तक शुरू नही हूआ।इसलिए आज हम सभी मतदाता बूथ संख्या106पर मतदान नही करेगे।प्रशासन की तरफ से जब दूसरी तिथि निर्गत की जाएगी तब मतदान किया जाएगा।वही मौके पर पंहुची काँग्रेस के उम्मीदवार प्रतिमा कुमारी ने प्रखंड प्रशासन पर मतदान के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया।11बजे के बाद शांतिपूर्ण माहौल मे मतदान शुरू किया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स