Breaking Newsबिहार
Vaishali News: 150लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के अतर्गत एक एस्टीम कार से 150लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों का धर दबोचा।उक्त आशय की जानकारी देते हूए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णनंदन झा ने बताया कि दिवा गस्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षण अशोक राम ने वाहन चेकिंग करते एक एस्टीम कार से 150लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेवाजो को गिरफ्तार किया है।वही बरामद एस्टीम कार और देशी शराब को जप्त कर लिया गया है।गिरफ्तार किये गये धंधेवाजो मे एक की पहचान पटना के दीदारगंज निवासी योगेन्द्र राय के पुत्र रंजीत राय तथा दूसरे की पहचान बिदुपुर थाने के रहिमापुर निवासी जीतेंद्र राय के पुत्र गोलु कुमार के रूप मे की गई हैl