Breaking Newsबिहार
Vaishali News : ट्रक के आमने सामने टक्कर से ट्रक चालक की मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।लालगंज प्रखंड क्षेत्र के पुरखौली गांव निवासी जगन्नाथ राय के53वर्षीय लड़का भोला राय का सड़क दुघर्टना मे मोत हो गया।सारण जिले के गरखा मे ट्रक की हूईमानदारीआमनेसामने की टक्कर मे उनका मौत हो गया।
लालगंज के पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान ने बताया कि मृतक भोला राय कोईलवर से बालू ल मुजफ्फरपुर जा रहा था।इसी बीच गरखा मे सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भिरौत हो गई।स्थानीय लोगो और पुलिस के सहयोग से मृतक को गरखा पीएचसी ले जाया गया।जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद छपड़ा मे शव को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया।शव के गांव मे पहुचते ही कोहराम मच गया।मृतक तीन भाई मे सबसे बड़ा था।जो ट्रक चलाकर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था।पत्नी शिला.देवी एवं अन्य परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।