Vaishali News: 30वर्षीय युवक का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।देसरी थाना के भिखनपुरा पंचायत के तैयबपुर गांव स्थित चौर के एक आम के बगीचा मे एक अज्ञात युवक का हत्या कर फेका हूआ शव रविवार की सुवह मिलने से गांव मे सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजा है।देसरी थाना के तैयबपुर गांव स्थित चौर मे रविवार की सुबह एक युवक का हत्या कर फेका गया शव बरामद किया गया कि रविवार की सुबह जब कुछ किसान खेती के लिए इधर आए तो उन्होंने आम के बगीचे मे शव को पड़ा हूआ देखा।जिसके बाद इसकी सूचना देसरी और सहदेई थाना की पुलिस को दी गई।देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या मे लोगो की भीड़ उमर पड़ी।घटना की सूचना मिलने पर देसरी थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन पुलिस पदाधिकारी एवपुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।सबसे पहले शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया परन्तु पहचान नही हो सका।शव की तलाशी ली गई तो उसके पाँकेट से भी किसी प्रकार का कोई कागजात बरामद नही हो सका।जिससे उसकी पहचान हो सके।इस संबंध मे देसरी थाना की पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि तेज धारदार हथियार से या गोली मारकर उसकी हत्या की गई है।यह भी आशंका जताया कि उसकी हत्या यही पर की गई है।विशेष जानकारी आगे की जांच मे सामने आएगी और पोस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणो का खुलासा हो सकेगा।
फोटो संलग्न