Breaking News
Vaishali News: घोघाड़ी नदी मे डुबे स्वर्णकार के परिजनों को मुखियां ने दिया चार लाख का चेक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक प्रखंड के स्वर्ण टोला निवासी की घोघाड़ी नदी मे डुबने से मौत हो गई थी।जिसमे बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से चार लाख का चेक पीड़ित परिवार के पत्नी को मुखियां प्रतिनिधि अमर सिह के द्बारा दिया गया।मामला है कि स्वर्ण वयवसायी युगल किशोर प्रसाद की मेला बाजार सब्जी मंडी मे जाने के दौरान शौच करने घोघाड़ी नदी मे डुबने से मौत हो गई थी।जिसमे बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से मुआवजा दिया जाना था।जिसमे पूर्वी मुखियां प्रतिनिधि अमर सिह ने सहयोग कर पीड़ित परिवार के पत्नी शोभा देवी को चार लाख का चेक दिलवाया।मुखियां प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को चेक सौपा।मौके पर शिक्षक़ मंटु सिह,अखिलेश सिह मौजूद रहे