Vaishali News: बेतियां पुलिस ने चार मोटरसाईकिल लूटेरो को गिरफ्तार किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतियां-बेतियां पुलिस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेतियां पुलिस ने चार मोटरसाईकिल लूटेरो को लूट की योजना बनाते समय एक देसी लोडेड कट्टा एक मास्टर चाभी एवं चोरी की एक मोटरसाईकिल के साथ धर दबोचा है।उक्त जानकारी देते हूए बेतियां पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिँली कि कुछ मोटरसाईकिल लूटेरे इकट्ठा हूए है और मोटरसाईकिल लूट की योजना बना रहे है सूचना के आलोक मे पुलिस अधीक्षक ने बेतियां सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेते मे एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया।टीम द्बारा छापेमारी कर चार मोटरसाईकिल लूटेरे को एक लोडेड कट्टा एवं एक मास्टर चाभी के साथ धर दबोचा पुलिस ने गिरफ्तार लूटेरो के पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल एवं दो मोबाईल भी बरामद किया है।गिरफ्तार लूटेरो मे मुफस्सिल थाना के बसंत बिहार काँलोनी निवासी अभिषेक कुमार पिता जितेंद्र प्रसाद गुप्ता हरी वाटिका निवासी गौरव साही पिता शक्तिनाथ शाहु मझौलिया थाना के भटवालिया निवासी मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद अकबर थाना के हरि वाटिका चौक निवासी किशन कुमार पिता देवेंद्र मिश्रा शामिल है।उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मे थाना अध्यक्ष पुलिस निरक्षक उषग्र नाथ झा तकनीकी शाखा प्रभारी राजरूप राय दारोगा पूर्ण कांत सामर्थ सतेन्द्र कुमार देवेंद्र कुमार तथा सिपाही अरूण कुमार निर्भय कुमार एवं आनंद कुमार शामिल थे।