Vaishali News: तरैया भाजपा विधायक ने मशरक मे किया भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व यूपी स़ासद का स्वागत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक महम्मदपुर एस्एच90से उतर प्रदेश से चलकर गोपालगंज-मशरक के रास्ते पटना जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती के लैकप्रिय सांसद एवं बिहार भाजपा के सहप्रभारी हरीश द्बिवेदी का मंगलवार की देर शाम मशरक मेगा प्रतिष्ठान के प्रागंण मे तरैया भाजपा विधायक जनक सिह ने अपने कार्यकर्ता ओ के साथ फुल माला पहनाकर स्वागत किया।बिहार विधानसभा चुनाव मे पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय और तरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जनक सिह की जीत पर भाजपा सह प्रभारी ने जनक सिह को माला पहनाकर जीत की खुशी मे बधाई दीसबका साथ सब का विकास।बिहार की जनता को वे तहे दिल से धन्यवाद देते है जिन्होंने बिहार को जौगल राज की तरफ न ले जाकर लैकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री के पद पर सुशोभित किया।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों पर भरोसा जताते बिहार की बागडोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथो मे सौप दिया।लालबाबू सिह,बृजबिहारी राय,विनय कुमार,धनु सिह,समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।