Breaking Newsबिहार
Vaishali News : स्वास्थ्य परामर्शी को रजिस्टर देकर सर्वे कार्य हेतु किया रवाना – सुरेन्द्र कुमार पासवान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार । हाजीपुर वैशाली।महुँआ के ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान कार्यालय परिसर पर बुधवार को रूसुलपुर मोबारक पंचायत के स्वास्थ्य परामर्शी को जिला यक्ष्मा केन्द्र हाजीपुर द्बारा घर घर टी बी खोज अभियान चलाई जा रही है।जिसमे 2025 तक वैशाली जिला को टी बी मुक्त जिला बनाना है।
उक्त कार्य को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य परामर्शी को लगाया गया है।जो बुधवार को ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक सुरेन्द्र कुमार पासवान ने14स्वास्थ्य परामर्शी को रजिस्टर कलम व गेरू देकर कार्य को सफल बनाने के लिए रवाना किया है।