संवाददाता राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)प्रधानसचिव के निर्देशानुसार सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर मशरक पीएचसी का औचक निरक्षण करने मढौरा के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय के मशरक पीएचसी परिसर मे पहुंचते ही अस्पताल मे अफरातफरी का माहौल बन गया।लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अस्पताल के सभी वार्डो मे घूम घूम कर निरक्षण किया।निरक्षण के पश्वात तेजनारायण राय ने पत्रकारों को कुछ भी.कहने से मना करते हूए कहा कि मै सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर मशरक पीएचसी का औचक निरक्षण करने आया हूँ।निरक्षण के दौरान मैने जो भी कुछ देखा उसकी रिर्पोट सारण जिलाधिकारी को पेस करूंगा।मौके पर अस्पताल परिसर मे डाँक्टर मनोरौजन सिह,डाँक्टर रिजवान अहमद,संजीव कुमार,सौजय कुमार,अरविंद कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।