Vaishali News : कोरोना टीकाकरण करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरौल में तैयारी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। गोरौल-तैयारी की जानकारी देते हूए अस्पताल के प्रभारी डाँ एन के सिह,डाँ राज कृष्ण, डाँ सत्य नारायण पासवान, डाँ साऱगघर मिश्रा, डाँ बी तराना, ने बताया कि अस्पताल मे शनिवार को 100 लोगो को टीका दिया जाएगा।इसके लिए सरकार से सूची भी आ गई है।पहुंच गया है।इसके लिए प्रखंड परिसर मे बने सूचना एवं प्रोधोगिकी भवन मे इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।इसके लिए गुरुवार एवं शुक्रवार को माँक ड्रिल का सफल आयोजन भी किया गया।अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रेनू कुमारी ने भताई की सूची तो बनी है।लेकिन जो लोग पहले आयेगे उन्हें पहले दिया जाएगा। कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले मे 8 केन्द्र बनाया गया है।
साथ ही इसे सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वैक्सीन को कोल्ड चेन प्वाइंट पर मानक तापमान मे रखा गया ताकि टीका सुरक्षित रहे एवं समय फर उपयोग किया सके टीकाकरण के लिए अभीतक585लैगो का निबंधन किया गया है।टीके का 58 वाईल आया है।प्रत्येक वाईल मे दस लोगो को टिका दिया जिएगा।क्षेत्र के सांसद,विधायक, विधान पार्षद, पूर्व,मंत्री, के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है।शनिवार को सुबह 10:40 से टीकाकरण किया जाएगा।
इसके लिए 5 कर्मियों को लगाया गया है जो भी लोग टीका लेने आएंगे उनकी पहचान आधार कार्ड,मोबाईल नंबर से किया जाएगा।उसके बाद टीकाकरण कर आधे घण्टे तक प्रतीक्षा रूम मे रखा जाएगा।यदि टीका लगने के बाद किसी को परेशानी हूई तो इसके लिए आँक्सीजन सिलेंडर के अलावे चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सक ए एन एम आशा आँगनवाड़ी सेविका, सहायिका को दिया जाना है।साफ सफाई पर पूरा ध्यान रखा जाएगा जिससे संक्रमण धही फैल सके।