Vaishali News: भगवानपुर थाना क्षेत्र मे पुलिस ने छापेमारी कर करीब पचास लीटर शराब जब्त की

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली: भगवान पुर थाना क्षेत्र के असोई,असतपुर सतपुरा एवं हरिवंसपुर गांव मे भगवानपुर पुलिस ने छापेमारी करते हूऐ करीब पचास लिटर देशी शराब के साथ सात कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध मे थानाध्यक्ष भगवानपुर चंद्र भूषण शुक्ला ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि असोई,सतपुरा एवं हरिवंसपुर गांव मे कुछ कारोबारी द्बारा देशी शराब बेचने के साथ साथ बनाया भी जा रहा है।सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ तीनो जगहो पर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान तीनो जडहो से करीब पंचास लिटर से ही अधिक देशी शराब के साथ सात कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार कारोबारियों से पुछ ताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों से पुछ ताछ मे धंधे से जुड़े कुछ और कारोबारी की सुराग मिली है।देर शाम तक छापेमारी जारी है।गिरफ्तार कारोबारियों के विरूद्ध प्राथमिकि दर्ज करते हूऐ आगे की कारबाई शुरू कर दिया गया है।