Vaishali News: पेट्रोल पंप वयवसायी से मारपीट कर लूटपाट, दोनो पक्ष से प्राथमिकी दर्ज।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण(मशरक मुख्यालय बाजार गोला रोड मे मुख्य सड़क पर छठ के दिन ट्रक लगाकार वयवसायी द्बारा सड़क अवरुद्ध किए जाने से जाम मे फंसे लोगो से वयवसायी एवं अन्य उलझ ग्ए।इसी दौरान शामकौड़िया पेट्रोल पंप से लौट रहे वयवसायी रविनद्र सिह जब वयवसायी से जाम हटाने को लेकर कहा गया तो मारपीट शुरू हो गई।मारपीट मे दोनो पक्ष से3लोग जख्मी हो ग्ए।घटना के बाद पंप वयवसायी रविनद्र सिह ने दर्ज कराई गई प्राथमिकता मे दूसरे पक्ष से जख्मी आशीष कुमार,आनंद कुमार,दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य पर गाली ग्लौज,मारपीट करते हूए70हजार से अधिक रूपये एवं सोने का चैन छीनने का आरोप लगाया है जबकि आशीष कुमार द्बारा दर्ज कराई प्राथमिकी मे चार लोग नामजद किए ग्ए है।दोनो पक्ष मे तनाव को देखते हूए पुलिस मामले की सघन जांच मे जुटी है।बताते चले कि मशरक फीडर रोड एवं गोला रोड मे प्रतिदिन बड़े वाहन सड़क पर पूरे दिन लगने से पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है।छठ को लेकर बाजार मे खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ भी सड़क पर ट्रक लगाकर बालू,गिट्टी, छड़ उतारने के कारण पूरे दिन जाम लगा रहा।