Vaishali News लालगंज मे दुर्गा पूजा और चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।लालगंज थाना परिसर मे शनिवार को दुर्गा पूजा और चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक हूई।इसमे पूजा समिति के सदस्यों के अलावा हिन्दू और मुस्लिम दोनो समुदाय के लोगो ने भाग लिया।थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने पूजा और चुनाव को लेकृ सभी लोगो से अपने अपने घर पर दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने की अपील की।इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने व तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की है।भविष्य के लिए वोट अहम है।
सही सरकार चुनने का आधार वोट है।लोकतंत्र के लिए एक एक वोट बहुमूल्य है।आप खुद वोट दे और दूसरे को भी वोट के लिए प्रेरित करे।अगर वोट मे पैसो का लालच कोई देता है तो तुरंत पुलिस को सुचित करे।मौके पर वार्ड पार्षद शमशाद आलम,मो नसरूलाह आलम,शिवेश्वर साह,मुरारी कुमार,अशोक कुमार,पूर्व पार्षद श्याम कुमार सुमन कुमारvमूखिया चनदेसर चौधरी, मूखिया पति बलराम साहसमेत क्ई लोग मौजूद थे।।