Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: विश्व हाथ धुलाई दिवस के शुभ अवसर पर लोगो को बताया गया हाथ धुलाई का महत्व।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

हाजीपुर वैशाली।विदुपुर स्वचछ व कोरोना मुक्त विदुपुर संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत।डी एफ आई डी औरयूनिसेफ के द्बारा से दिनांक12से17अक्टूबर तक जिला वैशाली के प्रखंड विदुपुर, राजापाकर, एवं हाजीपुर मे विश्व हांथ धुलाई दिवस के अवसर पर तिनो प्रखंड मे साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Vaishali News: On the auspicious occasion of World Hand Washing Day, people were told the importance of hand washing.

जिस क्रम मे आज प्रखंड विदुपुर पंचायत खानपुर पकड़ी ग्राम चकबिहारी मे आँगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं को एवं पंचायत प्रतिनिधियों को चरणबद्घ तरीके से आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत मे मास्टर ट्रेन र संतोष कुमार पाणडे ने हाथ धोने के तरीके बताए।श्री पाणडेय ने बताया कि90प्रतिशत बिमारी गंदगी से होती है।और कोविड जैसे बिमारी मे इस तरीकें से हाथ धुलाई का महत्व और बढ जाता है।इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक श्री जितेश सर,ट्रेन र प्रभात कुमार,अंकुरजी के साथ सभी ग्राम समन्वयक मौजूद थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स