Breaking Newsबिहार

Vaishali News : लैला देवी महनार नगर परिषद के निर्विरोध सभापति घोषित

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार । हाजीपुर वैशाली।महनार नगर परिषद के पूर्व उप सभापति लैला देवी को निर्विरोध सभापति चुन लिया गया।लैला देवी ही एक उम्मीदवार थी जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद निर्विरोध सभापति घोषित किया गया।महनार अनुमंडल स्तरीय कार्यालय मे निर्वाचित पदाधिकारी मोना झा बनायी गयी थी।

इनके देखरेख मे निष्पक्ष चुनाव हूआ।जिसमे वार्ड पार्षद ने इन्हें चुन लिया लैला देवी पहले उपसभापति थी इन्होंने 4 दिसम्बर को अपने पद से त्यागपत्र दिया था।जबकि एक दिसम्बर को सभापति सुशीला देवी ने त्याग पत्र दिया था।उसी समय से चैयरमैन की कुर्सी बचाने व हटाने की सियासी सरगर्मी बढी थी पक्ष विपक्ष को दोनो अपने अपने खिमे मे रखने के लिए काफी मेहनत की मगर सभापति सुशीला देवी ने अपनी कुर्सी बचाने मे विफल रही लेकिन लैला देवी ने उपसभापति से सभापति की कुर्सी हासिल करने मे सफल हो गयी।

Vaishali News : लैला देवी महनार नगर परिषद के निर्विरोध सभापति घोषित

इनके निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने पर इनके गुट के वार्ड पार्षद, और समर्थकों मे काफी खुशी की लहर दौड़ गई।और समर्थकों मे काफी खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया किसी तरह की जुलूस निकालने डिजे बजाने और भीड़ न होने के चलते एसडीओ महनार मनोज प्रियदर्शी ने नगर परिषद क्षेत्र मे धारा 144 लगा खर रोक दिया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स