Breaking News
Vaishali News: महेंद्र राम की जीत सुनिश्चित करने के लिए जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हू्ई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-प्रखंड के बिरनालखन सेन गांव मे सोमवार. को मोहन कुमार के आवासीय परिसर मे जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार चुनचुन ने मोहन कुमार को जिला उपाध्यक्ष एवं विरजेनद्र कुमार उर्फ बब्बू को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत कर सबसे पहले दोनो पार्टी पदाधिकारी यो का स्वागत किया गया।फिर मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव मे राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी महेन्द्र राम की जीत सुनिश्चित करने के लिए दमखम के साथ लग जाने का आवाहन किया गया।इस मौके पर गौतम तिवारी सहित मनोज कुमार,वीरेन्द्र चौधरी, वृज किशोर चौधरी संतपाल,आलोकजी सोनुजी,कामेश्वर जी अभिमन्यु जी टुनटुनजी,विजयजी,वीरचन्द्र जी धमेन्द्र जु रमेश जी आदि लोग मौजूद थे।