Breaking Newsबिहार

Vaishali News: किसान चौपाल लगाकर किसानों को दी गई आधुनिक खेती की जानकारी।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार

मशरक(सारण)मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के हांसापीर गांव सहित क्ई गांवो मे किसान चौफी का आयोजन किया गया।किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक मिथिलेश दूबे ने किया।बंगरा पंचायत के क्घ गांव के किसान एकत्रित होकर कृषि के आधुनिक खेती के बारे जानकारी ली।कृषि समन्वयक मिथलेश दूबे ने बताया कि रवि सीजन के लिए सभी तरह के बीज प्रखंड कृषि विभाग द्बारा शत प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करा दिए ग्ए है।किसानों के खाते मे अनुदान की राशि सीधे भेजी जाएगी।हम सभी को जैविक खेती की ओर कदम बढाना है।पर्यावरण के प्रदुषण मे रासायनिक खेती का बहुत बड़ा हाथ है।जैविक खेती के साथ साथ हम खेती मे नयी तकनीकी जैसे जोरो टील ड्रीप सिचाई तकनीक श्रीविधि आदि का उपयोग कर ज्यादा पैदावार हासिल कर सकते है।सरकार के द्बारा चलाई जा रही क्ई योजनाएं जैसे तनाव रोधी विजग्राम,अनुदानित दर पर बीज की उपलब्ध मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजनी मछली पालन,डेयरी, बागवानी आदि

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स