Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: सड़क संपर्क पथ से वंचित सैकड़ो महादलित करेगे वोट का बहिष्कार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली: पातेपुर प्रखंड के सिमरबाड़ा पंचायत के रमौली गांव स्थित वार्ड नंबर एक मे जहाँ करीब300 की महादलित की आवादी है।किन्तु आजादी के सात दशक से अधिक बीत जाने के बाद भी आने जाने के लिए संपर्क पथ नही होने से वहां के लोग पगडंडी के सहारे आया जाया करते है।बरसात के समय मे धान के खेत से होकर पानी हेलकर हाट बाजार जाते है।संपर्क पथ धहु बनायै जाने से वहाँ के लोगो मे काफी आक्रोश देखी जा रही है।

इस बार महादलित से आने वाले रविदास समुदाय के लोगो ने यक्ष कहते हूऐ आक्रोश वयक्त करते बताया कि चुनाव के समय सभी पैदल भी इस वस्ती मे आकर सड़क बनबाने के बात कहकर वोट मांगते है और जीत जाने के बाद एक बार भी देखने नही आते है।लोगो का कहना है कि इस वस्ती के लोगो का रमौली और टेकनारी मे हाट लगता है। किन्तु जहाँ जाने के लिए पानी से होकर जाना पड़ता है।टोले के बच्चे को पढने के लिए भी विद्दालय आने जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस वस्ती मे रहने वाले रामेश्वर राम,सत्यनारायण राम,शत्रूधन राम,नवल राम,सुरेश राम,अनिल राम,मोहनी देवी सरिता दे्वी, अहिल्या देवी दिलिप राम,संजय राम आदि का कहना है2012मे हम लोगो ने संपर्क पथ के लिए अपने अपने जमीन दान किए थे।जिसका तत्कालीन अंचल अधिकारी जमीन के आधार पर सड़क का रास्ता का नक्सा भी तैयार किया था।किन्तु आज तक उसे ठंडे वस्ते मे डाल दिया गया।रास्ता नही होने के कारण टोले के बच्चे का पढाई नही हो पा रहा है।इस संब मे विकास मित्र राधा रानी द्बारा भी बताया गया है कि वहाँ के लोगो को सड़क नही होने से काफु परेशानी है शिक्षा के साथ उनका विकास अवरुद्ध है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स