Breaking Newsबिहार
Vaishali News: नशा गिरोह की शिकार हू्ई महिंला यात्री,बेहोशी की हालत मे ट्रेन से उतरी गयी महिंला यात्री।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब प्लेटफार्म संख्या2पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से बेहोशी की हालत मे एक महिला को जीआरपी व आरपीएफ ने एक बोगी से बुद्धवार को उतारा।इस बात की जानकारी रेल थानाध्यक्ष जय सिह टीयू ने बताया कि किसी यात्री द्बारा यह जानकारी मिली कि एक महिला यात्री जो किसी नशागिरोह के सदस्यों ने यात्री महिला को नशा खिलाकर बेहोश कर दिया है।खबर मिलते ही प्लेटफार्म संख्या2पर पर पहुंच कर बेहोशी के हालत महिला को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा गया।बेहोशी महिला को रेलवे अस्पताल मे भेजा गया जहां उपचार हो रही है।बेहोश महिला कहां कि है इसकी जानकारी नही है।महिंला के होश आने के बाद ही पूर्ण जानकारी मिल पायेगी।