संवाददाता राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर-सोनपुर-बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने.को लेकर जीआऋपु एवं आरपीएफ के जवानों ने भी ट्रेनो एवं स्टेशनों पर जांच अभियान शुरू कर दिया है।इसी क्रम मे चलती ट्रेन मे डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से एक बाल्टी बंद कर रखे83पीस केन वीयर ब्रांड के अंग्रेज़ी शराब बरामद किया।

रेल थानाध्यक्ष ने गुरुवार को बताया कि डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने केन बीयर बरामद किया है जो यूपी मेड का किग फिसर ब्रांड का है।प्लास्टिक के बाल्टी मे बंद मिला जो बोगी नंबर एस5से लावारिस हालत मे रखा हूआ था।धंधेबाज पकड़े नही ग्ए।