संवाददाता-राजेंद्र कुमारहाजीपुर वैशाली। राजापाकर प्रखंड क्षेत्र अतर्गत बाकरपुर पंचायत के गोविंद पुर झखराहा गांव मे गुरूवार की अहले सुबह लगभग3बजे मिट्टी लदी हाइवा ट्रक ने बिजली के पोल को धक्का मारते हूए घर की चारदीवारी मे जा घूसा।घटना के संबंध मे गोविदपुरझखराहा गांव निवासी अनिल भगत ने बताया कि रात करीब 3बजे किसु समान के टुटने की जोरदार आवाज सुनाई दी।जब बाहर आकर देखा तो पाया कि एक हाईवा ट्रक जिसका नं0 एच आर38एल/5828 है जिस पर मिट्टी लदी हुई है।

वह मेरे घर के बगल मे दीपक कुमार गुप्ता के सुपर वैशाली बेकरी एंड स्वीट्स दूकान और उसके सामने स्थित बिजली के खंभे को तोरते हूए व मेरी चारदीवारी को भी तोरते हूए अंन्दर आ गई।झटके इतने जोरदार थे कि आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गये वही घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।जिसकी सूचना राजापाकर थानाध्यक्ष नौसाद आलम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।वही इस घटना मे जानमाल की क्षति नही हू्ई है।बिजली का पोल होटल व घर की चारदीवारी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।पुलिस हाईवा के मालिक व चालक का पता लगाने मे जुट गई है।