Breaking News
Vaishali News: राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री से पुरस्कृत पूर्व प्रमुख का कोरोना वायरस से हूआ निधन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।देसरी प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर निवासी पूर्व प्रमुख दिनेश प्रसाद सिह का कोरोना वायरस के चपेट मे आने से मंगलवार को पटना के एक निजी अस्पताल मे मौत हो गया27अक्टूबर को कोरोना वायरस के लक्षण आने पर पटना के एक निजी अस्पताल. मे भर्ती हूए थे।मंगलवार की सुबह ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर वेटिलेटर पर रखा गया।जहां उनकी मौत हो गई।उनकी मौत होने से पूरे देसरी प्रखंड क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है।दिनेश प्रसाद सिह को तत्कालीन राष्ट्रपति डाँ एपीजे अब्दुल कलाम ने उत्तर भारत के पहला निर्मल प्रख देसरी को बनाने फर अपने हाथो से पुरस्कृत किया था।
फोटो संलग्न