Breaking News
Vaishali News : पूर्व से चली आ रही भूमि विवाद को लेकर मारपीट

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। हाजीपुर औद्दोगिक थाना क्षेत्र के रामपुर गांव मे भूमि विवाद को लेकय दो पक्षो मे जमकर मारपीट हूँई।जिसमे एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो ग्ए।
घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वही घायल द्बारा इस संबंध मे ललन साह समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज के लिए आवेदन दिया है।