संवाददाता राजेन्द्र कुमार । मशरक (सारण) थाना पुलिस ने सड़ि सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगो को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गांधी गिरी दिखाते हूए बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवार चालक को गुलाब का फुल दिया।

मशरक पुलिस के मुताबिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मकसद यही है कि परिवहन सभी के लिए सुरक्षित हो।सड़क दुघर्टनाओं पर व्यापक रूप से लगाई जा सके।थाना पुलिस मे भी जोर शोर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया।

पहले दिन प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन,इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिह,थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, प्रशिक्षु दारोगा धमेन्द्र कुमार,सुधा कुमारी,नैन्सीजमादार देवनन्द राम,अजय कुमार सिह समेत पुलिस बल ने यातायात नियमों का पालन ना करने वालो को फुल भेट कर गांधी गिरी के अंदाज मे समझाया कि वह क्या गलत कर रहे है और इससे उनको ही नुकसान है।
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर या बाईक पर दो से अधिक सवार देखने पर पुलिस ने उनको रोका और उन्हें फुल देकर आगे से सावधानी बरतने की अपील की ।सड़क सुरक्षा सप्ताह मे जन चेतना कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, स्कूल काँलेजो मे सेमिनार, प्रदर्शनी आदि के आयोजन भी होगे।