Breaking Newsबिहार
Vaishali news: राजापाकर प्रखंड के लगुरांव गांव मे उद्धाटन के बाद भी आरटीपीएस काउंटर पर सेवा उपलब्ध नही हूआ।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर प्रखंड के लगुरांव विलंदपुर पंचायत भवन पर संचालित आरटीपीएस सेंटर उद्धाटन के क्ई माह बाद भी निष्क्रिय है।जानकारी के अनुसार राजापाकर जीपीएस नै यहां आरटीपीएस सेंटर का क्ई माह पूर्व उद्धाटन किया था।लेकिन कंप्यूटर मशीन एवं कर्मी के अभाव मे आमजन सुविधा से अबतक वंचित है।स्थानीय लोगो ने वरीय पदाधिकारियों से अविलंव उक्त आरटीपीएस सेंटर को शुरू कराने की मांग की है।सेंटर चालू नही होने से जहाँ आमजनो को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।वही गरीबों को किसी कार्य के लिए बार बार प्रखंड कार्यालय जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पंचायत स्तर पर यह सेवा शुरू होने से आमजनो को फायदा होगा।आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को वाहन किराया लगाने की भी आनी नही पड़ेगी।