संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-गरीब रक्षक आर्मी के नौजवानों ने कल्याणपुर तथा शिकारपुर पंचायत के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठकर किया गया जिसमे विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष मे हूए इस बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के मार्गदर्शक विश्वनाथ सिह ने अपने संबोधन मे क्षेत्र के समस्याओं व विकास के साथ बाबा जड़भरत के विकास के विकल्पों पर बात करने की बात कही।वही संजय सिह ने कहा कि क्षेत्र मे विकास के हित को ध्यान मे रखते हूऐ प्रत्याशी चुनने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक प्रभात रंजन ने शिक्षा, युवाओं को रोजगार, सरकारी स्कूल मे अच्छी से पढाई तथा गरीबी को खत्म करने के लिऐ जरूरी कार्य को हित मे देखते हूऐ प्रत्याशी चुनने की बात कही।

वही सोनपुर मेला पर सरकार द्बारा पक्षपात करने का आरैप लगाते हूऐ कहा कि कोरोना काल मे जब चुनाव मे हजारों लोग एक साथ इकट्ठा हो सकते है तो फिर भारत का धरोहर एतिहासिक सोनपुर मेला क्यों नही लग सकता।वही संजीत कुमार ने जनता से अपील किया है कि सभी मतदाता अब जातिवाद, पार्टीवाद से उपर उठकर विकासवाद को अहमियत देते हूऐ क्षेत्र के सर्वगिन विकास के लिऐ वैसे प्रत्याशियों को वोट दे।बैठक का संचालन विवेक भट्ट ने किया।मौके पर संगठन से भरत सिह,विपिन कुमार सिह,राकेश सिह,विनीत कुमार,प्रकाश सिह,यशवंत कुमार,घनश्याम तिवाड़ी, मुकुल सिह,नीरज सिह,नितेश सिह,शेखर सिह,चंदन कुमार,विशाल सिह,गुलशन सिह,समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।