Vaishali News : प्रदेश अध्यक्ष से बैक शाखा खोलने एवं अधर्य निर्मित शिव मंदिर को पूरा कराने की मांग

संवाददाता राजेन्द्र कुमार : प्रदेश अध्यक्ष से बैक शाखा खोलने एवं अधर्य निर्मित शिव मंदिर को पूरा कराने की मांग।पटना से बेतियां जाने के दौरान गोढिया पुल के निकट भाजपा कार्यकर्ता ओ ने प्रदेश अध्यक्ष सौजय जयसवाल का भव्य स्वागत किया।साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी हरीश द्बिवेदी, एवं लालगंज विधायक संजय सिह को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।इन नेताओं की गाड़ी जैसे ही गोढिया पुल के निकट रूकी की हाथो मे फुल माला लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी नेताओं को फुल मालाओ से लाद दिया।
इस दौरान लोगो ने कटरमाला गाऔव मे एक बैक की शाखा खोलने एवं अधर्य निंर्मित शिव मंदिर को पुरा कराने की मांग किया है।स्वागत करने वालो मे अनिल कुमार सिह,अमरजीत प्रसाद, जयनारायण सिह,मूनचुन,अजित पांडे,महामाया कुमार,मनोज यादव,सतीश श्रीवास्तव, जयनारायण सिह,मुनचुन, संतोष नारायण,सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।