Vaishali News: प्रतियोगिता परीक्षा मे उर्त्तीण छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर जीडी पब्लिक स्कूल के परिसर मे भारतीय सास्कृतिक महासौघ द्बारा आयोजित प्रखंड स्तरीय। युवा रत्न प्रतियोगिता परीक्षा2020 के सफल छात्र छात्रो के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अँजलि राय को साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया।द्बितीय पुरस्कार के रूप मे शिवम कुमार को1500रूपये तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्रा सानिया को ग्लोब और डिक्शनरी देकर सम्मानित किया गया।विदित हो कि 6 दिंसंबर को प्रखंड स्तरीय युवा रत्न प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे न्यू बायोस स्टडी सेण्टर के संचालक मधुप रंजन वर्मा ने अपने सम्बोधन मे बच्चों को प्रतियोगिता संबंधी तैयारी के लिए प्रेरित किया।चंदन कुमार,सनोज कुमार,सतीश कुमार अविभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।